Posts

Showing posts from July, 2023

निवेदन

Image
  ​हो सकता है समाज बेटी के इस कुकृत्य पर अचंभित हो या लड़के का समाज उसे सम्मानित करदे या इन दोनो की जोड़ी को लैला – मजनू से भी ज्यादा असीम प्रेमी माना जाए या हो सकता है कुछ फिल्म निर्माता इस अमर प्रेम पर कोई सनसनाती फिल्म बना दे और यह फिल्म आस्कर अवार्ड से सम्मानित कर दी जाए या हो सकता है इन अमर प्रेमियों को राजनैतिक दल अपना  बना ले अथवा समाज में छिपे हुए हजारों ऐसे गैर चिन्हित जोड़ियां इन्हे अपना भगवान मान ले लेकिन उस मां बाप की अकाल मृत्यु और उनकी तड़पती आत्मा का जिम्मेदार कौन होगा ? क्या ऐसे माता पिता की आत्माएं उस समाज को माफ कर पाएगी जहां उन्होंने अपने औलादों पर ही अधिकार खो दिया या उस सरकारी नियमो कानूनों , व्यवस्थाओं,संचार माध्यमों और शैक्षिक संस्थानों को माफ कर पाएंगे जिसने वफादार आज्ञा कारी सुख दुख के साथी और बुढ़ापे की कर्णधार संतानों से उम्मीद का विनाश कर दिया इस दुर्लभ प्रकरण द्वारा की जाने वालीं हत्याओं का गुनहगार कौन है और ऐसा क्यों हों रहा है और ऐसा क्यों होने दिया जा रहा हैं,इसका उत्तर कौन देगा या कहां से मिलेगा ?  इस दुर्लभ प्रकरण द्वारा की जाने वालीं हत्...